Realme ने कोका-कोला के साथ पार्टनरशिप में रियलमी 10 प्रो 5जी स्मार्टफोन का स्पेशल वर्जन लॉन्च किया है। फोन को Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition कहा जाता है और यह Coca-Cola के स्टाइल वाले कैन जैसा दिखता है। <br /> <br />इस फोन के डिजाइन में कोका-कोला का छोटा लोगो शामिल है जो एक पैनल पर लिखा गया है जो आधा लाल और आधा काला कलर में दिखता है। लाल लहजे में कैमरा लेंस हेलो है। बैक पैनल 'मैट इमिटेशन मेटल प्रोसेस' का यूज करता है जिसमें ब्रश एल्यूमीनियम का स्पर्श शामिल होता है, जिससे फोन का पिछला हिस्सा खरोंच और उंगलियों के निशान बचाता है। <br /> <br />#realme #cocacolaphone #cocacolaedition <br /> <br /><br /> ~HT.96~